उदितवाणी, आदित्यपुर: न्यू हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर-01 स्थित शिव काली मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर परिसर में आहूत भागवत कथा का आज से विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर वृंदावन से पधारे पंडित हिमांशु जी महाराज ने भागवत कथा की प्रस्तुति दी.
कलश यात्रा और धार्मिक अनुष्ठान
भागवत कथा की शुरुआत से पहले मंदिर परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इस यात्रा में खरकई नदी से जल लाकर उसे कलश में स्थापित किया गया और फिर उसे मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ रखा गया.
धार्मिक कार्यक्रम में प्रमुख लोग उपस्थित
इस अवसर पर यजमान आशुतोष चौबे, पंडित चंद्रभान मिश्रा, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर, महासचिव मनोज तिवारी, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, आर. एन. प्रसाद, अशोक मुखर्जी, मनोज अग्रवाल, जतन कुमार, अप्पू, कैलाश पाठक, विश्वमोहन, जवाहरलाल सिंह, संध्या प्रधान, प्रमोद गुप्ता, मीना देवी समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।