उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला जिला पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कांड्रा और गम्हरिया थाने के नव नियुक्त थाना प्रभारियों का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर कांड्रा थाना प्रभारी बिनोद मुर्मू और गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया.
पुलिस-जन संबंधों पर चर्चा
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप खलखो, उपाध्यक्ष रामनाथ बानरा, संयुक्त सचिव राकेश पांडेय, और पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पांडेय, संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश तिवारी व केंद्रीय सदस्य सुमंत राम समेत अन्य पदाधिकारी इस समारोह में शामिल हुए. पदाधिकारियों ने थाना प्रभारियों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही, बेहतर पुलिस-जन संबंध और सामूहिक सहयोग से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सशक्त करने के विषय पर विचार साझा किए.
नए नेतृत्व से उम्मीदें
पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व के तहत कांड्रा और गम्हरिया थाना क्षेत्रों में पुलिसिंग और प्रशासनिक कार्य और अधिक प्रभावी होंगे. इस दौरान स्थानीय जनता के हित में काम करने और बेहतर सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई.
सामूहिक सहयोग का संकल्प
थाना प्रभारियों और एसोसिएशन के बीच हुई इस मुलाकात में सामूहिक सहयोग और पारदर्शिता के साथ काम करने का संकल्प लिया गया. पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान स्थानीय नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग को और प्रगाढ़ बनाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।