गरीब और कमजोर के ऊपर शक्ति परीक्षण कर रहा है जिला प्रशासन – विकास सिंह
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में रोज कमाने-खाने वाले परिवारों को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया है. अंचलाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 28 जनवरी तक मकान खाली नहीं किया गया तो उसे ढहा दिया जाएगा. इस नोटिस ने इलाके के गरीब परिवारों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है.
30 वर्षों की मेहनत पर संकट
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे पिछले 30 वर्षों से यहां मेहनत और तिनका-तिनका जोड़कर अपना घर बना चुके हैं. वे बिजली, पानी और होल्डिंग टैक्स का नियमित भुगतान भी करते हैं. अचानक नोटिस मिलने से उनके जीवन पर संकट छा गया है.
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह का विरोध
मौके पर पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने अंचलाधिकारी की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों का आशियाना छीनकर कोई जनकल्याणकारी योजना भी नहीं ला रही है. विकास सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि यह कैसा शासन है जहां गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, जबकि नया पुरुलिया रोड पर मानगो थाने के पास कांग्रेस का अवैध कार्यालय खुलेआम चल रहा है.
दोहरे कानून पर सवाल
विकास सिंह ने प्रशासन पर दोहरे कानून का आरोप लगाते हुए कहा कि बस्ती में रहने वाले गरीबों को डराया-धमकाया जा रहा है, जबकि खुलेआम अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने इसे “निरंकुश शासन” करार देते हुए कहा कि अब इस अन्याय के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे उसका परिणाम कितना भी गंभीर क्यों न हो.
क्या गरीबों की आवाज सुनी जाएगी?
लक्ष्मण नगर के निवासी अपने आशियानों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सवाल यह है कि क्या सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनकर कोई न्यायसंगत समाधान निकालेंगे, या यह लड़ाई और गहरी हो जाएगी?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।