उदित वाणी, नई दिल्ली : 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में किया जाएगा. इसकी ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई, 2028 को और क्लोजिंग सेरेमनी 30 जुलाई, 2028 को होगी.
इन खेलों में 800 से ज़्यादा इवेंट और 3,000 घंटे से ज़्यादा लाइव एक्शन देखने को मिलेगा. लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले इन खेलों में 50 से ज़्यादा ओलंपिक और पैरालंपिक खेल होंगे.
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया ने नई दिल्ली में 152वे मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक की अध्य्क्षता की. बैठक के बाद डॉ. मंडविया ने कहा की भारत ने 2028 के ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर दी है और खिलाड़िओं का सर्वश्रेठ प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
उन्होंने बताया की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की किस तरह से प्रतिभाओं को ढूंढा जाये और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं के लिए तैयार किया जाये.
बैठक के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि हमारा पारिस्थितिकी तंत्र काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहाँ खिलाड़ी विविध तरह के खेलों और विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्रों से आते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।