उदित वाणी, मुंबई: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 के लिए 323 फीचर फिल्मों की सूची जारी कर दी है. इनमें से 207 फिल्मों के बीच बेस्ट फिल्म कैटेगरी में कड़ा मुकाबला होगा. विशेष बात यह है कि इस सूची में भारत की सात फिल्मों को भी जगह मिली है. बात करें ऑस्कर की तो इनका आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजेलिस में होगा.
भारतीय फिल्मों की सूची
इस बार ऑस्कर की दौड़ में शामिल भारतीय फिल्मों में ‘कंगुवा’ (तमिल), ‘आदुजीविथम: द गोट लाइफ’ (हिंदी), ‘संतोष’ (हिंदी), ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (हिंदी), ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ (मलयालम-हिंदी), ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ (हिंदी-अंग्रेजी) और ‘पुतुल’ (बंगाली) शामिल हैं.
जानें कहां देख सकते हैं ये फिल्में
कंगुवा- साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ ने ऑस्कर 2025 की सूची में जगह बनाई है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
आदुजीविथम: द गोट लाइफ- पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी. मार्च 2024 में रिलीज हुई यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
संतोष- यूके की हिंदी फिल्म ‘संतोष’, जिसे संध्या सूरी ने निर्देशित किया है, मूबी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है.
स्वतंत्र्य वीर सावरकर- रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही असफल रही हो, लेकिन यह जी5 पर उपलब्ध है.
ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट- दिव्या प्रभा और कनी कुसरुति जैसे कलाकारों की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. यह एक नर्स की कहानी पर आधारित है.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स- मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित यह फिल्म सुचि तलाटी के निर्देशन में बनी है. इसे हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
पुतुल- बंगाली फिल्म ‘पुतुल’, जिसे इंदिरा धर ने निर्देशित किया है, ने पहली बार ऑस्कर की सूची में अपनी जगह बनाई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
क्या भारतीय फिल्मों को मिलेगा ऑस्कर?
भारतीय फिल्मों की ऑस्कर 2025 में एंट्री न केवल गौरव की बात है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है. देखना यह है कि क्या इनमें से कोई फिल्म प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत पाती है या नहीं!
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।