उदित वाणी, जमशेदपुर: आज जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.
विकास योजनाओं में समन्वय पर जोर
बैठक में विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया गया. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हो, इसके लिए सभी विभागीय समन्वय को मजबूत किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं में कोई भी विघ्न उत्पन्न न हो और लोगों को समुचित लाभ मिले.
हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की समीक्षा
उपायुक्त ने हाईकोर्ट में लंबित मामलों की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित वादों का समय पर काउंटर एफिडेविट दायर करें. इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजस्व कोर्ट के लंबित मुकदमों पर भी चर्चा की और जल्द समाधान की दिशा में कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई.
भूमि अधियाचना और विकास योजनाओं के लिए जमीन आवंटन
बैठक में भूमि अधियाचना की समीक्षा की गई और विकास योजनाओं के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा की गई. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ट्राइबल म्यूजियम, साइंस सेंटर जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.
धान अधिप्राप्ति और किसानों के लिए जागरूकता
धान अधिप्राप्ति योजना के तहत जिले में 23,000 किसानों ने पंजीकरण कराया है. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को इस संबंध में जागरूकता फैलाने और किसानों को धान बिक्री के लिए लैंपस में प्रेरित करने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश
आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा सुनिश्चित की जाए. इसके लिए आयुष्मान फंड से मशीनी उपकरणों की खरीदारी की जाए और अस्पतालों में सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
आयुष्मान योजना से जुड़े नए दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को रेफर न करना पड़े. इसके साथ ही, उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे एमओआईसी के साथ समन्वय बनाकर प्रखंडों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करें.
इस बैठक में कई अन्य विकास योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और विभागीय कार्यों पर भी चर्चा की गई. सभी विभागों को समयबद्ध और प्रभावी कार्यवाही करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।