उदित वाणी, चाईबासा: मनीष कुमार और आकाश यादव की शानदार बल्लेबाजी तथा अतुल की घातक गेंदबाजी के दम पर स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 173 रनों के विशाल अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
टॉस और पहली पारी
यह मुकाबला चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. स्टूडेंट क्लब चाईबासा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 259 रन बनाए.
मनीष कुमार: 70 रन (10 चौके, 1 छक्का)
आकाश यादव: 70 रन (9 चौके, 3 छक्के)
अंकित शर्मा: 31 रन
आदर्श कुमार: नाबाद 27 रन
मोअज्जम खान: 24 रन
जगन्नाथपुर की असफलता
270 रनों का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 14.5 ओवर में 86 रन पर सिमट गई.
हसनैन नूरी: 35 रन (8 चौके)
फराज हसन: 20 रन (3 चौके)
अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
अतुल की घातक गेंदबाजी
स्टूडेंट क्लब चाईबासा के गेंदबाज अतुल ने 37 रन देकर 6 विकेट चटकाए और विपक्षी टीम की बल्लेबाजी ध्वस्त कर दी.
अगला मुकाबला
प्री क्वार्टर फाइनल में स्टूडेंट क्लब चाईबासा का सामना 10 जनवरी को फ्रेंड्स क्लब चाईबासा से होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।