उदित वाणी, जमशेदपुर: 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे समारोह की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यभर की लगभग 3 लाख महिलाएं उपस्थित होने की संभावना है.
राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया
इस दिन राज्य की करीब 56 लाख महिलाओं के खातों में दिसंबर माह के लिए बढ़ी हुई राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस मद के तहत सभी जिलों को आवश्यक धनराशि पहले ही उपलब्ध करवा दी है. जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने भी राशि ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली है.
राजकीय शोक के कारण स्थगन
इस कार्यक्रम का आयोजन पहले 28 दिसंबर को किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था, जिसके चलते इसे स्थगित कर दिया गया.
परीक्षण के रूप में ट्रांसफर
गौरतलब है कि 26 और 27 दिसंबर को प्रत्येक जिले में 100-200 महिलाओं के खातों में परीक्षण के रूप में राशि ट्रांसफर की गई थी.
महत्वपूर्ण निर्णय
विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले राज्य कैबिनेट ने मैया सम्मान योजना की राशि को दिसंबर माह से ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।