उदित वाणी, जमशेदपुर: अगर आप नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं और नशे में हैं या फिर रैश ड्राइविंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि नए वर्ष में हुड़दंगियों को रोकने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने विशेष तैयारी की है. ऐसी स्थिति में चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह भी संभव है कि आपको नए साल का पहला दिन हाजत में बिताना पड़े.
नववर्ष के स्वागत के लिए पुलिस की विशेष तैयारी
31 दिसंबर की रात से ही नए वर्ष का जश्न शुरू हो जाता है. इस दौरान पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम कर रही है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग और एंटी क्राइम चेकिंग की जाएगी. इसके लिए शहर में 32 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. 31 दिसंबर को रात 9 बजे से 12 बजे तक और 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चेकिंग की जाएगी. ऐसे में नशे में या नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सड़क पर हुड़दंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
सिटी एसपी ने यह भी बताया कि स्टंट करने और सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के लिए तीन बाइक दस्तों का गठन किया गया है. इनमें 9 बाइक शामिल हैं. ये बाइक दस्ते मरीन ड्राइव, कदमा सोनारी लिंक रोड जैसे स्टंट वाले रास्तों पर निगरानी रखेंगे. इसके अलावा, सभी पीसीआर वैन और बाइक पेट्रोलिंग को भी चौक-चौराहों पर सक्रिय होकर ड्यूटी करने का आदेश दिया गया है. एंटी क्राइम चेकिंग के साथ-साथ पुलिस विभिन्न गतिविधियों पर भी नजर रखेगी. होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके परिसर में नशे का सेवन करते हुए कोई पकड़ा जाता है, तो संचालक भी दोषी माने जाएंगे और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
पिकनिक स्पॉट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती
नए वर्ष के स्वागत के दौरान शहर के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा. ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद मिल सके.
जुबिली पार्क में वाहनों के प्रवेश पर रोक
नए वर्ष के आगमन के साथ जुबिली पार्क में भीड़ बढ़ जाती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक जुबिली पार्क में किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. ताकि लोग पार्क में अपने परिवार के साथ नववर्ष का आनंद उठा सकें. इस दौरान साकची – बिष्टपुर से आने-जाने वाले लोगों को बाग ए जमशेद या गरमनाला रोड से होकर आना-जाना होगा.
31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
नए वर्ष के अवसर पर कुछ यातायात परिवर्तन किए गए हैं. 31 दिसंबर की शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक और 1 जनवरी 2025 को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी, केवल बसों को परिचालन की अनुमति होगी.
अगले कुछ दिनों में सावधानी बरतें
यह सभी प्रयास शहरवासियों की सुरक्षा और नए साल की खुशियों को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए किए जा रहे हैं. पुलिस की निगरानी और नियमों का पालन सुनिश्चित करने से यह आयोजन अधिक सुरक्षित और आनंददायक बन सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।