उदित वाणी जमशेदपुर : आने वाले नए साल के स्वागत के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 31 दिसंबर की शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक और 7 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक नो-इंट्री नियम लागू रहेगा।
इस दौरान बसों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। यह कदम नये साल के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इस संबंध में जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और यातायात डीएसपी ने संयुक्त रूप से एक सर्कुलर जारी किया है। अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शहर में सुरक्षित व सुगम यातायात बनाए रखने में सहयोग करें।
नये साल के अवसर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।