उदित वाणी, रांची: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई और सत्ता के सबसे बड़े दलाल विशाल चौधरी के अशोकनगर रोड नम्बर-6 स्थित किराये के आवास के अलावा चौघरी के मुजफफरपुर स्थित आवास में भी छापामारी करके लगभग छह करोड़ रूपये नगद समेत करोडों रूपये के लेनदेन के कागजात व एक आई फोन बरामद की गई. बताया गया कि विशाल चौधरी के आई फोन में उसके द्वारा की गई दलाली का पूरा कच्चा चिटठा मौजूद है. आई फोन कई लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. वहीं ईडी द्वारा दोपहर में ही नोट गिनने वाली दो मशीनों को मंगाया गया था. लेकिन देर रात तक ईडी द्वारा कितनी राशि जब्त किया गया इसका खुलासा नहीं किया गया.
चौघरी को हिरासत में लेकर की जा रही है कड़ी पूछताछ
लिहाजा ईडी द्वारा शाम को विशाल चौधरी को हिरासत में ले लिया गया और ईडी कार्यालय ले जाकर चौधरी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं ईडी की टीम ने राज्य सरकार के बड़े आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार एन के कंस्ट्रंक्शन के प्रोमोटर बिल्डर निशीथ केशरी के ओक फोरेस्ट स्थित कार्यालय में भी छापामारी की. बताया गया है कि केशरी का भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के साथ भी नजदीकी संबंध है और पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी का भी रिश्तेदार है. विशाल व निशीथ के अलावा ईडी द्वारा पूजा के पति अभिषेक झा के रिश्तेदार अनिल झा के मुजफफरपुर स्थित ठिकाने पर भी छापामारी की. ईडी द्वारा मंगलवार को सुबह 6.45 बजे से ही रांची व बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी शुरू की गई.
शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट का काम करता था काम
विशाल चौधरी फ्रंट ग्लोबल सर्विसेज एफजीएस नामक संस्था के जरिये कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करता है और राज्य सरकार में विशाल की गहरी पैठ है. एफजीएस नामक ट्रस्ट के माध्यम से वह शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट का काम करता है. एफजीएस का कार्यालय अरगोड़ा चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक के पास है और उसकी यह संस्था नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से सर्टिफाइड है. विशाल करीब सात कंपनियों में निदेशक है.
विशाल के घर आला अफसरों का लगा रहता था आना जाना
ईडी द्वारा जहां छापामारी की गई विशाल का वह किराये का मकान देखने में सामान्य सा है. लेकिन पड़ोसियों के मुताबिक विशाल के आवास में अक्सर महंगी-महंगी गाड़ियां आती थी। कई आला अफसरों का उसके घर आना-जाना था.
ट्रांसफर-पोस्टिंग के कारोबार में था जुड़ा
विशाल चौधरी के घर से ईडी को आईफोन मिला है. बताया गया है कि छापामारी टीम को देखकर उसने अपने फोन डस्टबीन में व कई दस्तावेज बाउंड्री के बाहर फेंक दिया था. इस फोन में सत्ता से जुड़े आला नेताओं व अफसरों की कई कड़ियां जुड़ी है. कागजात में ठेका लेने की जानकारी के अलावा कई पुलिस प्रशासनिक व अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं. बताया गया है कि विशाल चौधरी ट्रांसफर-पोस्टिंग के कारोबार में जुड़ा था.
राज्य सरकार के बड़े अधिकारी का साला है बड़ा बिल्डर
वहीं निशीथ की गिनती राज्य के बड़े बिल्डरों में होती है. छापेमारी में उसके ठिकानों से भी करोड़ों रूपये के लेनदेन का दस्तावेज जब्त किया गया है. निशीथ की कंस्ट्रक्शन कंपनी की कई मंहगी आवासीय व व्यावसायिक प्रोजेक्ट है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।