उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र स्थित जम्को कांबी मिल के तहत काम करने वाली निजी कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एईराइस के ठेका कर्मचारियों ने रविवार को पूर्व झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. कर्मचारियों ने उन्हें अपनी पूरी समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें फाइनल सेटलमेंट राशि न मिलने का मुद्दा प्रमुख था.
रघुवर दास से मिली कर्मचारियों को आश्वासन
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और टाटा प्रबंधन से बात की. उन्होंने एक दिन के भीतर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. रघुवर दास ने कहा कि यदि एक दिन के भीतर यह समस्या हल नहीं होती है तो कर्मचारियों को उग्र आंदोलन करने का पूरा हक है.
पूर्णिमा साहू से भी मुलाकात
ठेका कर्मचारियों ने इस मुद्दे को लेकर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू से भी मुलाकात की. उन्होंने टाटा प्रबंधन और एजीएम अमित हलदार से भी इस मामले में एक दिन के भीतर समाधान का निर्देश दिया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।