उदित वाणी, जमशेदपुर: हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में शनिवार को ईस्ट बंगाल एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अपनी लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया. यह मुकाबला हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया.
पहला गोल 64वें मिनट में
मैच का पहला गोल 64वें मिनट में आया. ईस्ट बंगाल के मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. यह गोल क्लीटन सिल्वा की फ्री किक से आया, जो क्रॉस बार से टकराई और रिबाउंड पर जीक्सन ने हैडर से गेंद को गोल में डाल दिया.
90वें मिनट में हैदराबाद का जवाब
मैच के अंतिम समय में, 90वें मिनट में हैदराबाद एफसी के लेफ्ट-बैक मनोज मोहम्मद ने बिसाऊ-गिनी के स्ट्राइकर एडमिल्सन कोरेया की मदद से गोल करके बराबरी दिलाई. कोरेया ने बॉक्स के बाहर से थ्रू पास दिया, जिसे मनोज ने बाएं पैर से हिट कर गोल में बदल दिया. इस गोल ने मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया, और प्रभसुखन गिल के लिए कोई बचाव का मौका नहीं था.
पहला हाफ था नीरस
पहला हाफ बेहद नीरस रहा, जिसमें दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल खेला और कोई गोल नहीं हुआ. हैदराबाद एफसी ने गेंद पर 58% कब्जा रखा, लेकिन सिर्फ तीन प्रयास किए, जो गोल पर नहीं थे. वहीं, ईस्ट बंगाल के पास गेंद पर 42% कब्जा था, और उनका एकमात्र प्रयास भी लक्ष्य पर नहीं था.
सीजन का पहला ड्रॉ
यह आईएसएल 2024-25 में इन दोनों टीमों के बीच नौवां मुकाबला था, और तीसरा ड्रॉ था. हैदराबाद एफसी ने अब तक चार मैच जीते हैं, जबकि ईस्ट बंगाल ने दो मैचों में जीत हासिल की है.
फिलहाल स्थिति
ईस्ट बंगाल एफसी 13 मैचों में 14 अंक के साथ 11वें स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद एफसी 13 मैचों में 8 अंक लेकर 12वें स्थान पर बनी हुई है.
यह मैच निश्चित रूप से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण था, और हैदराबाद एफसी को अपनी लगातार हार से राहत मिली है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।