उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड के हरिनधुकड़ी गांव में पिछले दो साल से ठेकेदार द्वारा बिजली से जुड़ा काम अधूरा छोड़ दिया गया है. इस कार्य में 25 केबी का ट्रांसफार्मर और कुछ तार लगाए गए थे, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. ट्रांसफार्मर का काम भी ठीक से नहीं किया गया और तार केवल पोल तक ही लगाए गए, जिनसे गांव के घरों तक बिजली नहीं पहुंची.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
ग्रामीणों के साथ उपमुखिया सुजन कुमार मान्ना ने शुक्रवार को ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उपमुखिया ने कहा कि केवल पोल तक ही तार लगाया गया है, जिससे कोई घर बिजली से जुड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह काम अधूरा क्यों छोड़ा गया, इसका पता लगाया जाना चाहिए.
विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग
उपमुखिया ने कहा कि विभाग को आवेदन देंगे, ताकि नया ट्रांसफार्मर और तार गांव तक पहुंच सके. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक ट्रांसफार्मर पूरे गांव का लोड संभाल सके. उन्होंने पुराने ठेकेदार के काम की जांच की भी मांग की.
समर्थन में ग्रामीणों की जुटी भीड़
इस विरोध प्रदर्शन में युवा शक्ति समिति के कोषाध्यक्ष धनंजय मदीना, सचिव ललित मान्ना, स्वास्थ्य साहिया हैना साब, बनामाली मदीना, तारा मान्ना, कृष्ण मुंडा, बेबी मुंडा, छवि मदीना और मनी नमता समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।