उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार को रांची पहुंचेंगे. राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद वह दोबारा सक्रिय राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हैं. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा हो रही है कि शुक्रवार को वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ले सकते हैं.
बीजेपी में वापसी के बाद महत्वपूर्ण मुलाकातें
सूत्रों के अनुसार, रघुवर दास बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान उनकी राजनीतिक भूमिका और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हो सकती है. बीजेपी में उनकी वापसी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, और पार्टी उनसे किसी बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद कर सकती है.
राज्यपाल पद से विदाई के बाद नए सिरे से राजनीति में सक्रियता
18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद रघुवर दास ने 14 माह तक अपनी सेवाएं दीं. इस दौरान उन्होंने राज्य के 30 जिलों का दौरा किया और आम जनता के सुख-दुख में भागीदार बने. राजभवन से विदाई के दिन उन्होंने कहा कि वह एक मजदूर परिवार से आते हैं और 1980 में बीजेपी की सदस्यता ली थी. उन्होंने पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह विभिन्न स्तरों पर सेवा कर चुके हैं और अब पार्टी उनकी भविष्य की भूमिका का निर्णय करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।