उदित वाणी, जमशेदपुर: रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला में ठंड के बावजूद आज बड़ी संख्या में रांची और इसके आसपास के लोग खरीदारी के लिए पहुंचे. इस मेले में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आकर खादी उत्पादों की विविधता और ग्रामोद्योगी सामान का आनंद ले रहे हैं.
10 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया मेले का आनंद
मेले में सोमवार को करीब 10,000 लोग पहुंचे और उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स पर प्रदर्शित वस्तुओं को खरीदा. इस मेले में झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिसमें कोकुन से सूत कताई, बुनाई से लेकर रेडिमेड कपड़ों के निर्माण का सफर दिखाया गया.
खादी बोर्ड के स्टॉल पर मिलें विविध उत्पाद
खादी बोर्ड के स्टॉल पर रेशमी, सूती, तांत की साड़ियां, उन्नत बंडी, कंबल, डिज़ाइनर परिधान और ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध थे. इन उत्पादों की बिक्री ने लोगों को खादी के महत्व और गुणवत्ता से परिचित कराया.
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. लोग इन स्टॉल्स से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. विशेष रूप से मत्स्य निदेशालय के स्टॉल पर एक्वेरियम निर्माण और रंगीन मछली पालन से संबंधित जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल पर “अबुआ साथी हेल्पलाइन” नंबर 9430328080 के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है, ताकि वे जन शिकायतें दर्ज करा सकें.
कला और संस्कृति विभाग का सांस्कृतिक कार्यक्रम
सोमवार को कला और संस्कृति विभाग की ओर से भोजपुरी गीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. हरिशंकर प्रसाद सिंह, मखदुमपुर, जहानाबाद ने इस प्रस्तुति को जीवंत किया. बच्चों के लिए आयोजित चॉकलेट रेस प्रतियोगिता में ग्रुप A (5-9 आयु वर्ग) में आनंद ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, ग्रुप B (10-14 आयु वर्ग) में वीर कुमार ने पहला स्थान अर्जित किया.
आज के कार्यक्रम
कला और संस्कृति विभाग द्वारा मंगलवार को “उपशास्त्रीय संगीत (ठुमरी) और गजल गायन” के साथ-साथ “देवधर कत्थक नृत्य नाटिका” का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में होगी: 5-9 वर्ष और 10-14 वर्ष. भाग लेने वाले बच्चों को 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान
राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।