उदित वाणी, जमशेदपुर: लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस के निर्गत करने में आम जनों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए. इस संबंध में मंत्री दीपक बिरुआ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी को हर दिन आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना चाहिए. मंत्री परिवहन विभाग के राजस्व संग्रहण और कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों से संवाद कर रहे थे.
लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी
मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि राजस्व संग्रहण के वार्षिक लक्ष्य को चार महीने में पूरा किया जाना अनिवार्य है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई पदाधिकारी निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहता है तो उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी. समीक्षा के दौरान मंत्री को टैक्स, परमिट और वाहनों के रजिस्ट्रेशन में कमी नजर आई, जिसके लिए उन्होंने सभी लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए.
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन
मंत्री ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण केवल यातायात नियमों के पालन से संभव है. इसके लिए उन्होंने राज्य भर में SVD/ANPR/CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही, मंत्री ने नए वर्ष और ठंड बढ़ने के साथ घने कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सघन जांच अभियान चलाने और हेलमेट तथा सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने की बात कही.
ग्राम गाड़ी योजना के तहत निरीक्षण
मंत्री ने ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाले वाहनों का भौतिक निरीक्षण करने के आदेश दिए. उन्होंने यात्रा करने वालों की सुविधा सुनिश्चित करने और योजना में अच्छे प्रैक्टिस को सामने लाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने योजना के तहत वाहनों के लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
मंत्री ने Hit and Run से संबंधित आवेदनों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा में निष्पादित करने के भी निर्देश दिए. बैठक में सचिव कृपानंद झा, संयुक्त सचिव संगीता लाल, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।