उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला में मारवाड़ी महिला समिति ने अपने 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह शिविर लगातार 15 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और इस बार भी इसे मारवाड़ी महिला समिति और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आयोजित किया गया.
29 यूनिट रक्त संग्रह
इस शिविर में कुल 29 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल थीं. रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए उन्हें तुलसी मंजरी प्रदान की गई.
अध्यक्ष ने किया आभार व्यक्त
इस अवसर पर अध्यक्ष सिंपल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, रेड क्रॉस के सदस्यों और ब्लड बैंक के डॉक्टरों का हार्दिक अभिनंदन किया. उन्होंने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया, जिनके तन, मन और धन के सहयोग से समिति ने इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की.
डॉक्टरों को दिया सम्मान
सभी डॉक्टरों को पेन, की रिंग, फल और समिति की मैगजीन देकर आभार प्रकट किया गया. इस आयोजन में राजकुमार वर्मा, नवीन शर्मा, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विनय अग्रवाल, भरत अग्रवाल सहित अन्य समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।