उदित वाणी, बहरागोड़ा: प्रखंड कार्यालय के पास स्थित बहरागोड़ा लैंप्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ विधायक समीर महंती ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य दिलाने में सहायक होगा. केंद्र सहकारिता विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किया जाएगा.
प्रति क्विंटल धान की कीमत और नियम
धान को प्रति क्विंटल 2400 रुपये की दर से खरीदा जाएगा. किसानों को प्रतिदिन बेचे गए धान की मात्रा बोर्ड पर अंकित करनी होगी. विधायक ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं सप्ताह में एक बार केंद्र का निरीक्षण करेंगे और किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी अनिवार्य
विधायक महंती ने केंद्र में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य बताया. अंचलाधिकारी राजा राम मुंडा को निर्देश दिया गया कि वे लैंप्स की नियमित निगरानी करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
दलालों से धान खरीद पर सख्ती
विधायक ने केंद्र के अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसान के अलावा किसी दलाल से धान की खरीद न की जाए. गलती पाए जाने पर लैंप्स पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी.
किसानों की भागीदारी
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, उप प्रमुख मुना होता, सीओ राजा राम मुंडा, निर्मल दुबे, तपन ओझा, पप्पू राउत समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे. शुभारंभ के पहले दिन दो किसानों ने धान बेचा – प्रहलाद मुंडा ने 33 क्विंटल और राम लाल मुंडा ने 32 क्विंटल.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।