उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के निमित्त पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन करीम सिटी कॉलेज परिसर में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धालभूम की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार शामिल हुईं.
प्रतियोगिताओं में उत्साही भागीदारी
इस महोत्सव का आयोजन जिला खेल कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन, पूर्वी सिंहभूम और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. महोत्सव में जिले के विभिन्न उच्चतर विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 11 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि शताब्दी मजूमदार ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां अमित कुमार, जिला खेल पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम अविनेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल पदाधिकारी और नेहरू युवा केंद्र संगठन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि का संबोधन
अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि कला, संस्कृति और खेलकूद के क्षेत्र में भी अपनी विशेष प्रतिभा दिखाने के अनगिनत अवसर प्राप्त हैं. उन्होंने युवा महोत्सव को युवा वर्ग के समर्पित बताया और प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए करीम सिटी कॉलेज के प्रबंधन और विजेताओं को शुभकामनाएं दीं.
युवा महोत्सव का विषय ‘पंच प्राण’
इस वर्ष के युवा महोत्सव का विषय ‘पंच प्राण’ रखा गया था, जिस पर छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं के दौरान अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. युवा महोत्सव के जिला स्तर की प्रतियोगिता के उपरांत, विजेता छात्रों को प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
प्रतियोगिताओं का आयोजन
युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, विज्ञान मेला (एकल) और विज्ञान मेला (समूह) शामिल थे. सभी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक मंचन किया गया और छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
पुरस्कार वितरण
सामूहिक प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 7,000/- रु, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5,000/- रु, और तृतीय पुरस्कार के रूप में 3,000/- रु की राशि दी गई. वहीं, एकल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को क्रमशः 2,500/- रु, 1,500/- रु और 1,000/- रु की नगद पुरस्कार राशि दी गई.
आगे का रास्ता
आगामी प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर के विजेता राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे. इस तरह के आयोजनों से युवा वर्ग को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और वे अपनी पहचान बना सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।