उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 15 दिसंबर रविवार को पोटका प्रखंड के गीतिलता में स्थित नंदन एलिट सभागार में “भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद” और विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) द्वारा एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता घाटशिला ग्रामीण जिला के गौ रक्षा प्रमुख नवीन सिंह सरदार ने की.
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
सम्मेलन में “भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद” के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कृषि वैज्ञानिक, माननीय डॉ. गुरु प्रसाद सिंह, पटना क्षेत्र के पालक पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ बागी, प्रांतीय अध्यक्ष सुजीत कुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता कानु राम टुडू, मनोज लियागी, प्रदेश के विधि प्रमुख दीपक शर्मा, न्यास के उपाध्यक्ष अवतार सिंह परमार, बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक जनार्दन पांडे, विभाग संगठन मंत्री मिथलेश महतो, तेतला पंचायत के मुखिया अमृत माझी सहित कई वरिष्ठ अतिथिगण और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मुख्य वक्ता का संबोधन
सम्मेलन के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता, डॉ. गुरु प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत गांव में बसता है और गांव में किसान बसते हैं. गांव शहर का पेट भरता है, और गौ माता किसानों का पेट भरती हैं.” उन्होंने वर्तमान समय में गोवंश की रक्षा की दिशा में बढ़ती समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आज हम अपनी परंपराओं को भूल रहे हैं. एक समय था जब गोवंश हमारे जीवन का आधार था, लेकिन अब गाय की रक्षा करने की बात करते हुए लोग इसे संप्रदायिक मानते हैं.
किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई
डॉ. गुरु प्रसाद सिंह ने झारखंड और उसके आसपास के राज्यों, जैसे छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार और बंगाल के सीमाओं पर गोवंश की तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने इस तस्करी पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने प्रदेश के किसानों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य और मार्केट उपलब्ध होना चाहिए.
सम्मेलन का सफल आयोजन
इस सम्मेलन को सफल बनाने में विश्वरत सिंह सरदार, चितरंजन गोप, गोलक गोप, दीपक शर्मा, कमल वर्मा, निलेश खंडेलवाल, भीम यादव, सुधीर प्रसाद, अनिरुद्ध गिरी, सुभाष चटर्जी, राजेश शाह, सरवन और सनी शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।