उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड राज्य में 14 दिसंबर, शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन झालसा रांची के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. इस मौके पर न्यायमूर्ति प्रसाद ने बताया कि पूरे भारत में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है और झारखंड राज्य में इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) रांची के तत्वावधान में किया गया है.
नई विधिक सेवा केन्द्रों का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान, माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने राज्य स्तर पर 1030 नई विधिक सेवा केन्द्रों और 90 दिन के जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का ऑनलाइन विमोचन भी किया. यह कदम राज्य में कानून और न्याय के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उठाया गया.
जमशेदपुर सिविल कोर्ट में बड़ी सफलता
जमशेदपुर सिविल कोर्ट में आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में कुल 2,16,118 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 14 करोड़ 36 लाख 43 हजार 238 रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई. इस अभियान के तहत, जमशेदपुर सिविल कोर्ट में 13 बेंचों और घाटशिला अनुमंडल कोर्ट में 2 बेंचों का गठन किया गया था.
वाहन दुर्घटना मामलों में समाधान
नेशनल लोक अदालत के दौरान, वाहन दुर्घटना और बीमा क्लेम से जुड़े तीन मामलों में इंश्योरेंस कंपनियों ने पीड़ित पक्ष को लगभग 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. यह चेक प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा और स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला द्वारा पीड़ित पक्ष को सौंपा गया.
लोक अदालत की सफलता और भविष्य की दिशा
कार्यक्रम के समापन पर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय पाने के इस अवसर को महत्वपूर्ण बताया और अधिक से अधिक लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक बेहतरीन मंच है, जहां न्याय सुलभ और शीघ्रता से प्राप्त किया जा सकता है.
सफल आयोजन में योगदान
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में कोर्ट स्टाफ, डालसा के पैनल वकील, पीएलवी और अन्य न्यायिक अधिकारियों की अहम भूमिका रही. सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।