उदित वाणी, जमशेदपुर: सिडबी, NSIC, नेशनल SC-ST हब रांची और IDTR जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से IDTR सभागार में वायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 70 से अधिक MSME के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, साथ ही केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSE) जैसे UCIL, HCL, CMPDIऔर मेकान के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का उद्देश्य और लाभ
यह आयोजन सिडबी के क्लस्टर इंटरवेंशन प्रोग्राम के तहत हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य एमएसएमईज और सीपीएसईज के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था. इसके माध्यम से औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं को सशक्त बनाने और एमएसएमईज की राष्ट्रीय आर्थिक विकास में भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान, वेंडर ऑनबोर्डिंग और प्रोक्योरमेंट प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही एमएसएमईज की शंकाओं का समाधान भी किया गया.
सिडबी और अन्य संस्थाओं की प्रतिबद्धता
कार्यक्रम का आयोजन एमएसएमईज को सशक्त बनाने और उनकी क्षमताओं को विकसित करने की दिशा में सिडबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सिडबी के एजीएम सुमिरन एल राज, आईडीटीआर जमशेदपुर के एमडी आनंद दयाल, सीएमपीडीआई रांची के उप-प्रबंधक अंकित रावल, मेकान के एजीएम देवाशिष बोस और एचसीएल के उप-प्रबंधक दीपक आई. शिव जैसे प्रमुख वक्ताओं ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया.
सफल आयोजन और सहयोगी भूमिका
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईडीटीआर के अंजन कुंडु, सुमीत सिंह, अमित कुमार, प्रवीण, सुभाष और अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन सुमीत सिंह ने किया और यह आयोजन उद्योग जगत के विभिन्न हिस्सों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।