शराब के नशे में मारपीट का आरोप
महिला ने शिकायत में कहा कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. इस दौरान सास और ससुर भी उसे संरक्षण देते हैं.
बुधवार को फिर हुई हिंसा
पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम को फिर से उसके साथ मारपीट की गई. इससे पहले भी उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था. हालांकि, उस समय परिवार में आपसी समझौते के जरिए मामला सुलझा लिया गया था.
पुलिस जांच में जुटी
गम्हरिया थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी पक्षों से पूछताछ कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
महिला की गुहार
पीड़िता ने पुलिस और समाज से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।