आदित्यपुर: पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत अब प्रत्येक सप्ताह गुरुवार के दिन जियाडा भवन, आदित्यपुर स्थित कैंप कार्यालय में बैठेंगे. इस दौरान वे आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र के आम लोगों (फरियादियों) से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करेंगे. और समस्याओं के त्वरित निदान की दिशा में सार्थक पहल भी की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने आज जियाडा भवन स्थित कैम्प कार्यालय में आगंतुक फरियादियों से मुलाकात कर तथा उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर इसकी विधिवत शुरुआत की. इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी उपस्थित थे.
एंटी क्राईम, क्राईम व अड्डेबाजी के 148 स्पॉट चिह्नित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा क्राईम कंट्रोल, एंटी क्राईम चेकिंग और अड्डेबाजी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस ने अब-तक ऐसे 148 स्पॉट को चिह्नित किया है, जहाँ अड्डेबाजी होने और अपराधिक घटनायें घटित होने की संभावना बनी रहती है. ऐसी घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा प्रतिदिन पेट्रोलिंग की जा रही है.
सड़क दुघर्टनायें रोकने के लिए चिह्नित होंगे ब्लैक स्पॉट, लगेगा रेडियम
लगातार घटित हो रही सड़क दुघर्टनाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस सड़क दुघर्टना की संख्या में कमी लाने का पूरा प्रयास कर रही है. इस हेतु जहां ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने का काम हो रहा है. वहीं, सड़क के हर मोड़ पर रेडियम लगाने का काम होगा. वहीं, ट्रैफिक सिग्नल लगाने और सड़क कट को करने का काम भी कराया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।