उदित वाणी, चाईबासा: लारसन क्लब चाईबासा ने शुक्रवार को एसआर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के तहत खेले गए एक रोमांचक मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी (सीसीसी) को 12 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ लारसन क्लब ने पूरे चार अंक हासिल किए और आठ अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई.
शानदार बल्लेबाजी के दम पर 183 रन का लक्ष्य
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लारसन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में 183 रन बनाए. टीम के प्रमुख बल्लेबाज मयंक पॉल ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए.
चक्रधरपुर की टीम ने किया कड़ा प्रयास
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने भरपूर प्रयास किया लेकिन 35 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और 12 रनों से हार गई. सुमित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों की मदद से 47 रन बनाए. सचिन दूबे ने पाँच चौकों के सहारे 33 रन, आशीष कुमार सिंह ने 20 और परमजीत सिंह ने 18 रन बनाए.
गेंदबाजों का जलवा: आनंद और विनय चमके
लारसन क्लब की गेंदबाजी प्रभावशाली रही. आनंद श्रीवास्तव ने 38 रन देकर चार विकेट झटके जबकि विनय यादव ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मयंक पॉल ने भी एक विकेट लिया और अपने हरफनमौला खेल से टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।