उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आई है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 6 दिसंबर से कुछ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में बदलाव की घोषणा की है. ये ट्रेने अब दक्षिण मध्य रेलवे के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कुछ समय तक बदले हुए मार्गों से चलेंगी. इन ट्रेनों के रूट में किए गए बदलाव से यात्रा करने वाले यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे ने इन परिवर्तनों की जानकारी पहले ही दे दी है, ताकि लोग अपने यात्रा कार्यक्रम को बेहतर तरीके से समायोजित कर सकें.
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रूट परिवर्तन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कुछ समय तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय बदले हुए मार्गों से चलाया जाएगा. इस कारण कुछ स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव भी नहीं होगा. ये ट्रेनें अब 14 दिसंबर तक नए मार्गों से यात्रा करेंगी.
कौन सी ट्रेन कब और किस रूट से चलेगी
13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस
यह ट्रेन 6, 7, 9, 11, 13 और 14 दिसंबर को बदले हुए मार्ग से चलेगी. ट्रेन का रूट निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होगा. इस बदलाव के कारण ताडेपल्लीगुडेम और एलूरु स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं होगा.
18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस
यह ट्रेन 7 और 14 दिसंबर को अपने निर्धारित रूट के बजाय निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी.
22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
यह ट्रेन 9 दिसंबर को निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा और विजयवाड़ा होते हुए चलेगी. इस बदलाव के कारण यह ट्रेन एलूरु स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।