उदित वाणी, जमशेदपुर: सेंट जॉन्स हाई स्कूल जुगसलाई, जमशेदपुर में आज साइबर सेफ्टी पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में विद्यालय के 300 छात्रों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त किया. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जमशेदपुर साइबर सुरक्षा के ‘साइबर पीस संगठन’ के सदस्य तारकनाथ दास, शुभांगी शिफा और उनके साथ साइबर थाने के इंस्पेक्टर श्रीनिवास कुमार,इंस्पेक्टर अभिषेक अमित और इंस्पेक्टर राजा बिष्टुपुर थाना आदि सम्मिलित थे.
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता
वर्तमान समय में साइबर क्राइम देशभर में लगातार बढ़ रहा है. हर रोज पुलिस में हजारों मामले दर्ज हो रहे हैं, जो दर्शाते हैं कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. इस संदर्भ में, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत ‘साइबर पीस संगठन’ की सदस्य शुभांगी शिफा ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी. साइबर सेफ्टी सेमिनार के दौरान, शुभांगी शिफा ने बताया कि वर्तमान युग में शिक्षा से लेकर सरकारी और निजी दफ्तरों का अधिकांश काम ऑनलाइन ही होता है. इस डिजिटल युग में, जहां एक ओर ऑनलाइन कार्यों में सुविधा है, वहीं दूसरी ओर निजी जानकारी चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया है. खासकर स्कूली छात्र, जो इंटरनेट का अधिक उपयोग करते हैं, साइबर अपराध के सबसे बड़े शिकार होते हैं.
साइबर क्राइम से बचाव के उपाय
सेमिनार में ‘साइबर पीस संगठन’ के अन्य सदस्य जैसे तारकनाथ दास, श्रीनिवास कुमार, अभिषेक अमित और राजा बिष्टुपुर थाना के पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे. इन विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में बताया. उन्होंने साइबर फिशिंग, सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी. विद्यालय की प्रचार्या आशु तिवारी ने साइबर सेफ्टी टीम का धन्यवाद करते हुए छात्रों को सुरक्षा से संबंधित और महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।