उदित वाणी, चांडिल: एक और जहां इंडी गठबंधन के समर्थक जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं, वहीं ईचागढ़ के झामुमो कार्यकर्ताओं को लेकर एक और बेहद खुशी भरा पल आने वाला है इसकी संकेत झामुमो के आलाकमान ने दे दी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में झारखण्ड के मसीहा शहीद निर्मल महतो के अनुज दिवंगत सुधीर महतो की धर्मपत्नी सह विधायक सबिता महतो ईचागढ़ से लगातार दो बार चुनाव जीत कर यह साबित कर दिया है कि वे लोगों को बीच काफी लोकप्रिय है. जिस कारण ईचागढ़ की जनमानस ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताकर दूसरी बार सदन में भेजकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व सौंपा है.
बता दें कि झारखण्ड निर्माण के बाद यह पहला मौका है जब कोई विधायक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनकर विधानसभा के चौखट पर अपना कदम रखेंगे. सबिता महतो की जीत से न केवल झामुमो के कार्यकर्ता बल्कि शीर्ष नेतृत्व में भी खुशी का माहोल साफ तौर पर देखा जा रहा था. झामुमो के लिए दोबारा ईचागढ़ का सीट निकालना आसान नहीं था, लेकिन चांडिल, नीमडीह और टीकर में झामुमो की स्टार प्रचारक रहे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की केवल तीन सभा में ईचागढ़ का पूरा समीकरण ही बदल दिया वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो और विधायक सबिता महतो की सुपुत्री स्नेहा महतो ने भी अपनी माता को जीत का मुकुट पहनाने के लिए खूब मेहनत की है. वे हर मौके पर अपनी माता सह विधायक सबिता महतो के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते नहीं थकती, साथ ही हेमन्त सरकार द्वारा समस्त झारखण्ड वासियों के हित में लाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से रख कार्यकर्ताओं व समर्थकों को झामुमो गठबंधन के साथ जोड़े रखने में भरसक प्रयास करती दिखी.
नतीजतन विधायक सबिता महतो को ईचागढ़ की जनता ने कुल 77552 मत देकर सदन में भेजने का काम किया. ज्ञात हो कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन प्रत्याशी सबिता महतो ने एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो को 26523 के मतों के अंतर से मात देकर विधायक निर्वाचित हुई है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो को 51029 मत प्राप्त हुए. अब ईचागढ़ के झामुमो इकाई सहित आम जनमानस भी अपने विधायक को मंत्री के रूप में देखने की चाहत रखते हैं.
वहीं आपको बता दें कि आलाकमान की ओर से तय मानी जा रही है कि हेमन्त 2.0 मंत्रिमंडल में झामुमो की महिला कोटे से जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी और ईचागढ़ विधायक सबिता महतो में से कोई एक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।