उदित वाणी, घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों में संविधान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए क्विज़,निबंध,लेखन और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रमों में कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आज़ाद के नेतृत्व में सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर, कर्मचारियों के साथ उपस्थित, विद्यार्थियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.इससे पहले 23 नवम्बर को क्विज़ प्रतियोगिता, 24 नवम्बर को पोस्टर मेकिंग और 25 नवम्बर को निबंध लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्विज़ प्रतियोगिता के मानव बेरा,शायंतन पोल,हिमेश कुमार, और वंश अग्रवाल की टीम विजेता रही.पोस्ट मेकिंग में मेघा दास,रानी चटर्जी और उम्मुल् खेर की टीम विजेता रही और निबंध लेखन में अंशु कुमारी और मौसमी दास को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेपी मिश्रा,कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आज़ाद समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.
अब घाटशिला में मिलेगी ईएनटी की निःशुल्क चिकित्सा
घाटशिला: ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ आर के झा का ईएनटी एसोसिएशन बिहार और झारखंड में प्रेसिडेंट के पद पर चयन होने पर एचसीएल/ आईसीसी इकाई के प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने पुष्प कुछ देकर बधाई दी.
मउभंडर आईसीसी वर्कर्स हॉस्पिटल में आईसीसी के सीएसआर की ओर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ अरविंद दिनाकर, प्रत्येक शुक्रवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ पुष्पा हासदा, प्रत्येक शनिवार को ईएनटी स्पेशलिस्ट आर के झा फ्री में लोगों का इलाज करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।