उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने की.
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, विधानसभा प्रभारी नंदजी प्रसाद, पद्मश्री जमुना टुडू, शंभूनाथ मल्लिक, हरि साधन मल्लिक, शतदल महतो, दिनेश सिंह, राजीव महापात्र, देवाशीष मंडल, राना गोप, मुन्ना भारती, मिंटू नंदी, संदीप चंद, दिपेश पोलाई, रोहित पति समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
चुनाव परिणाम पर डॉ. गोस्वामी का संदेश
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव के नतीजों को जनादेश का सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को 78,000 से अधिक वोट मिले, जो पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है. उन्होंने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को जीत की बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे.
झामुमो समर्थकों पर गंभीर आरोप
डॉ. गोस्वामी ने हाल के दिनों में चाकुलिया और बहरागोड़ा में घटित घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो समर्थक जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में पटाखे फेंक रहे हैं, उन्हें धमकियां दी जा रही हैं, और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र और विधायक की गरिमा के खिलाफ बताया.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
डॉ. गोस्वामी ने प्रशासन से अपील की कि असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और भाजपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सभी थानों में लिखित शिकायतें दर्ज कराई जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इन घटनाओं की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है और सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं.
गुंडागर्दी या विकास: विधायक पर सवाल
डॉ. गोस्वामी ने विधायक समीर मोहंती पर तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि, “क्या विधायक क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं या गुंडों का जमावड़ा बनाना चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि भाजपा ने 6 महीने पहले सांसद चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने कभी इस तरह की हुड़दंगबाजी नहीं की.
इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव और विधानसभा प्रभारी नंदजी प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच सेवा कार्य जारी रखें.
बैठक में उठे मुद्दे
बैठक में चुनाव परिणाम, झामुमो समर्थकों की कथित धमकियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. डॉ. गोस्वामी ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखें और आम जनता की सेवा में जुटे रहें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।