उदित वाणी, जमशेदपुर: केरला के देवदत्त ने एक ऐसा AI टूल डिजाइन किया है जो उसका होमवर्क उसके ही हैंडराइटिंग में करता है. इस डिवाइस पर एक ऐप की मदद से छात्र अपने सवाल इस पर अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद AI की मदद से यह डिवाइस खुद ही सवाल के जवाब छात्र की लिखावट में करेगा.
कौन हैं देवदत्त
देवदत्त केरला के रहने वाले 22 वर्षीय इंजिनियरिंग के एक छात्र हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है.
वीडियो को मिले चुके हैं 1.4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़
इस टूल का वीडियो indian tech & infra के ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है. वीडियो को अबतक 1.4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ भी मिल चुके हैं.
वायरल वीडियो में एक टूल नोट बुक पर छात्र के हैंडराइटिंग में कुछ लिखता हुआ दिखाई दे रहा है, पेज के खत्म होने पर यह खुद ही पेज पलटने के बाद फिर दूसरे पेज पर जाकर भी लिखने में सक्षम है.
आप भी देखें वीडियो
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।