उदित वाणी पटमदा: अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले झामुमो के जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी ने पटमदा में आभार यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने पटमदा के धुसरा, बामनी, कुन्दरूकोचा और लावा में लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें करीब 43,445 वोटों के अंतर से दूसरी बार विधायक बनाने पर आभार व्यक्त किया.
उन्होंने बेलटांड़ चैक से पटमदा बाजार तक पदयात्रा करते हुए अपने हाथों से लड्डू का वितरण किया. बेलटांड़ में भगवान बिरसा मुंडा और पटमदा में सिदो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया. पटमदा बाजार स्थित श्री श्री दौड़ासिनी मंदिर और दुर्गा मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. अगला पड़ाव माचा, बिड़रा, काटिन बाजार और बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय था, जहां उन्होंने छात्राओं और आम लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया. काटिन में वीर शहीद निर्मल महतो, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर उनके साथ झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू, कालीपद महतो, अश्विनी महतो, समीर महतो, सनत बेसरा, अमर सिंह सरदार, आनंदमय महतो, यामिनी प्रमाणिक, सिजेन हेम्ब्रम, सुधीर हांसदा, राधेश्याम दास, विश्वजीत महतो, विश्वनाथ माझी, वनमाली माझी, रफीक अंसारी, मन्टू महतो, प्रदीप सिंहदेव, ईशान चंद्र गोप, ईशान चंद्र मुर्मू, चंद्रकेतु, कांग्रेस नेता मृत्युंजय महतो और विश्वामित्र दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.विधायक मंगल कालिन्दी ने इस मौके पर कहा कि उन्हें आतिशबाजी और ज्यादा नारेबाजी पसंद नहीं हैं, इसलिए शांतिपूर्वक आभार यात्रा निकाली गई ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.कालिंदी ने कहा कि जनता का अपार समर्थन, विश्वास और आशीर्वाद की बदौलत वे दूसरी बार विधायक बने हैं. इस बड़ी जीत के साथ जनता ने बड़ी जिम्मेवारी भी दी है. उन्होंने कहा कि उनके सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।