उदित वाणी, जमशेदपुर: आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन (ASECA) का एक दिवसीय सम्मेलन आज, 24 नवंबर, नरवा पहाड़ यूसिल कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन में स्वर्गीय पंडित रघुनाथ मुर्मू के पौत्र चुनियन रघुन मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
सम्मेलन के प्रमुख विषय
ASECA के महासचिव शंकर सोरेन ने बताया कि यह सम्मेलन ओलचिकी लिपि के सौ वर्षों की उपलब्धि का जश्न मनाने और भविष्य की योजनाओं पर विचार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी. साथ ही नई सरकार से उनकी मांगों और इस वर्ष अधूरे रह गए कार्यों पर चर्चा होगी.
कौन होंगे शामिल?
इस आयोजन में ASECA के कार्यकारिणी सदस्य, ओलचिकी भाषा के शिक्षक, शिक्षाविद, साहित्य प्रेमी, बुद्धिजीवी और पारंपरिक माझी-परगना भाग लेंगे. इन सभी की उपस्थिति से ओलचिकी भाषा और सांस्कृतिक धरोहर को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है.
क्या ASECA लिखेगा ओलचिकी का नया इतिहास?
ओलचिकी के सौ वर्षों की यह यात्रा न केवल आदिवासी समुदाय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भाषा और संस्कृति को सहेजने का प्रेरणादायक प्रयास भी है. क्या यह सम्मेलन ओलचिकी भाषा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।