उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखण्ड विधानसभा चुनाव का परिणाम आने में अब से कुछ ही घंटों का समय रह गया है. शनिवार (23 नवंबर) को शाम चार से पांच बजे के बीच चुनाव के नतीजे सभी के सामने होंगे. जहां एक तरफ झामुमो गठबंधन को सत्ता कायम रखने का भरोसा है वहीं भाजपा सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठी है.
वोटिंग के तुरंत बाद अलग-अलग एजेंसी के एग्जिट पोल भी सामने आए. ये अनुमान लगाया गया कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने के आसार हैं. फाइनल नतीजों के लिए अब कुछ घंटे का इंतजार होगा. झारखण्ड के 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटों पर आने वाले नतीजों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की मतगणना, इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतगणना शुरू होगी. सुबह 9.30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद हर आधे घंटे में राउंडवार मतों की गिनती होती रहेगी और इसकी जानकारी आम लोगों को दी जाएगी. अंतिम चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के पहले तक आने की संभावना है. वैसे चुनाव आयोग की तैयारी शाम चार बजे तक मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेने की है.
प्रदेश के 24 जिलों में 81 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 24 मतगणना केंद बनाएं गए है.
यहाँ का परिणाम सबसे पहले
सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी. लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी. इसलिए यहाँ के परिणाम सबसे पहले आयेंगे. सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी. इस विधानसभा का परिणाम आने में विलम्भ होगा.
पूर्वी सिंहभूम में सबसे पहले आएगा बहरागोड़ा का नतीजा
पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी 6 सीटों के वोटों की गिनती सर्किट हाऊस एरिया स्थित जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में की जाएगी. सभी विधानसभा के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए 20 की संख्या तक टेबल लगाए जाएंगे.
बहरागोड़ा में कुल 264 पोलिंग स्टेशन के वोटिंग की गिनती के लिए 14 टेबुल होंगे. 19 राउंड में इसकी गिनती पूरी होगी.
घाटशिला में 291 पोलिंग बूथ के इवीएम की गिनती के लिए 15 टेबुल है, जिसमें 20 राउंड गिनती होगी.
पोटका में 326 पोलिंग बूथ के लिए 16 टेबुल में काउंटिंग होगी, जिसकी गिनती 21 राउंड होगी.
जुगसलाई में सबसे अधिक 381 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें वोटिंग की गिनती 20 टेबुल पर होगी, जिसमें 20 राउंड की गिनती होगी.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 303 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें से 15 काउंटिंग टेबुल है, जिसमें 21 राउंड काउंटिंग होगी.
सरायकेला व खरसावां विधानसभा क्षेत्र की 15 और ईचागढ़ की 17 राउंड में पूरी होगी मतगणना
यहां सरायकेला विधानसभा और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 15 राउंड में जबकि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 17 राउंड में पूरी होगी.
पश्चिम सिंहभूम में चाईबासा के परिणाम के लिए करना होगा इंतज़ार
पश्चिम सिंहभूम जिले में पांच विधानसभा सीटों है- जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, मझगांव और चाईबासा. इनमे सबसे अंत में चाईबासा का परिणाम आएगा. वहीं सबसे पहले चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर सीट का परिणाम पहले आ जाएगा.
दरअसल, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 233 बूथ थे और यहाँ की मतों की गणना 17 राउंड में ही होगी. इसी तरह चक्रधरपुर के 236 बूथ के मतों की गिनती भी 17 राउंड में होगी। इसलिए इस सीटों के परिणाम सबसे पहले आएंगे.
वहीं चाईबासा में बूथों की संख्या 284 थी (जिले में सबसे अधिक. यहाँ की मतों की गणना 21 राउंड में होनी है, इसलिए यहां के परिणाम सबसे अंत में आएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।