उदित वाणी, जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पूर्वी सिहंभूम में दो चरण का मतदान हो चुका है और पहले चरण का परिणाम भी आ चुका है. इसके साथ चौथे और जिले के सबसे महत्वपूर्ण जमशेदपुर प्रखंड के सात जिला परिषद सीटों के लिए चुनावी कवायद तेज हो गई है. जमशेदपुर प्रखंड से ही पिछले बार के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी थे ऐसे में इस बार फिर से चुनावी अंक गणित के साथ राजनैतिक समीकरण भी बदलने के साथ सामाजिक रिश्ते बनते बिगड़ते भी दिख रहे हैं. इस बार के चुनाव में फिर एक बार जिला परिषद अध्यक्ष बुलूरानी सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है तो वहीं दूसरी ओर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह खुद को मैदान में नहीं है लेकिन अपने तीन प्रत्याशियों के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष की सीट से उतरी भाजपा नेत्री बारी मुर्मू के लिए भी सहुलियत जुटा रहे हैं. राजकुमार सिंह ने अपनी सीट से कुसुम पूर्ति को मौका दिया तो दूसरी ओर पड़ोस की सीट से मौजूदा जिप सदस्य प्रदीप गुहा छोटका के खिलाफ भाजपा के पूर्व परसुडीह मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा का साथ दे रहे हैं. हालांकि इसी सीट से भाजपा के ही सुमित शर्मा भी मैदान में है. दूसरी ओर उनकी जमशेदपुर अंश 6 की सीट से विधायक मंगल कालिंदी के करीबी जीतेंद्र सिंह की पत्नी सोमा देवी चुनौती दे रही है तो लगातार इस सीट से चुनाव लड़ रहे आजसू नेता संजय मालाकार की पत्नी मंजू देवी संघर्ष को त्रिकोण बना रही है. पड़ोसी सीट से निर्वतमान जिप सदस्य राणा डे की पत्नी पियाली डे को राजकुमार ने समर्थन दिया है ऐसे में कांग्रेस नेत्री अर्पणा गुहा और आजसू नेता माणिक मल्लिक की भाभी पूर्णिमा मल्लिक की दावेदारी भी दिखने लगी है. ऐसे में जिप उपाध्यक्ष के लिए इस बार अपनी सीट के अलावा चार सीटों पर साख दांव पर है. वैसे इसबार पंचायत चुनाव की सबसे रोचक स्थिति दलों की दीवार तोड़ लोगों की सक्रियता भी दिख रही है. खासकर अंश 6 में भाजपा के आधे से ज्यादा समर्थक मंगल समर्थित प्रत्याशी के साथ दिख रहे हैं तो दूसरी और झामुमो व कांग्रेस समर्थक भी दलों की दीवार तोड़ पसंद के प्रत्याशी के साथ दिख रहे हैं.
बागबेड़ा में सीधी जंग को त्रिकोण बना रहे बाबा
जिला परिषद किशोर यादव के गढ़ में इस बार बड़ी सेंध लगती दिख रही है. यहां शिक्षाविद कविता परमार की सक्रियता ने बाल्टी चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरी किशोर यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी को बड़े संघर्ष का न्यौता दिया है. वैसे लक्ष्मी देवी पहले भी जिप सदस्य रह चुकी है लेकिन इस बार स्थिति संघर्षपूर्ण है. हालांकि इस संघर्ष को बहुत हद तक संजय मिश्रा की पत्नी बबीता मिश्रा बिस्कुट छाप पर चुनावी संग्राम में है.
जमशेदपुर अंश-5 में जोरदार उम्मीदवार ही उम्मीदवार
इस बार घोड़ाबांधा-गोविंदपुर क्षेत्र की जमशेदपुर अंश-5 सीट से उम्मीदवारों की भरमार है. सबसे हॉट सीटों में से एक अंश-5 से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भांजे व पूर्व जिप सदस्य गणेश सोलंकी के सामने उनके पूर्व सहयोगी और पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद तो है ही उनके पड़ोसी और झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के करीबी कालीपदो गोराई भी हैं. यही नहीं जमशेदपुर प्रखंड के निर्वतमान उपप्रमुख अफजल अख्तर भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यही नहीं कांग्रेस के दो दिग्गज विजय कुमार और परितोष कुमार भी यहां अपनी चुनौतियों के साथ नया इतिहास लिखने की तैयारी में हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।