उदित वाणी, जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिहंभूम में दो चरण शेष है. तीसरा चरण पटमदा, बोड़ाम और पोटका प्रखंड के गांव में होना है तो चौथा चरण जमशेदपुर प्रखंड के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में होगा. शेष बचे चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इस चुनाव की खास बात गांव में प्रचार की अनुठी तैयारियां है. खास कर वार्ड मेंबर और मुखिया पद के उम्मीदवार घर-घर पहुंचने के लिए अजब-गजब जुगत लगा रहे हैं. कहीं डोर-टू-डोर विजिट की व्यवस्था कर प्रत्याशी लोगों तक पहुंच रहे हैं तो कहीं साइकिल में चोंगा लगाकर लोग अपने लिए वोट मांग रहे हैं. यहीं नहीं प्रत्याशी बाइक और इ बाइक में भी छोटे स्पीकर लगा कर वोट मांग रहे हैं. गांव की गलियों और पगडंडियों में साइकिल और मोटरसाइकिल ही सबसे सुगम है सो अपनी पूरी तैयारी के साथ लोग एक-एक गली की खाक छान रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गांव की चौपाल और ग्रामसभा स्थल फिर से रौनक लेकर आ गए हैं. प्रत्याशी बारी-बारी से पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं. वैसे जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य बड़ी तैयारियों के साथ मैदान में सो उनके प्रचार विधानसभा और लोकसभा चुनावों की ही तरह है बस प्रत्याशियों की भीड़ थोड़ी ज्यादा है.
रविवार को थमेगा का प्रचार का शोर, 24 को मतदान
तीसरे चरण के मतदान के लिए 22 को प्रचार का शोर थम जाएगा. ऐसे में पटमदा, बोड़ाम और पोटका के प्रत्याशियों ने अगले 48 घंटे में पूरा जोर लगाने की तैयारी कर दी है. पोटका, पटमदा और बोड़ाम के जिला परिषद के सात और मुखिया 61 सीटों के लिए मतदान होना है. इसके अलावा 195 वार्ड मेंबर भी चुने जाएंगे. यहां 24 मई को मतदान होना है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी मैदान में सक्रिय हैं.
गांव की सरकार चुनने में आधी आबादी सबसे आगे, दुसरे चरण के मतदान में महिलाएं आगे
इन दिनों राज्य में पंचायत चुनाव के द्वारा गांव की सरकार चुनने का काम चल रहा है गांव की सरकार चुनने मं पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सक्रिय हैं. दुसरे चरण के मतदान की बात करें तो इस चरण में कुल 2,56,377 मतदाता में 1,94,128 ने हिस्सा लिया. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 95,920 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 98,207 रही. एक मतदाता थर्ड जेंडर का है. प्रतिशत में देखें तो पुरुष मतदाता 74.43 जबकि महिला वोटर की संख्या 77.02 प्रतिशत रही. इससे पूर्व पहले चरण में भी पुरुषों की तुलना में करीब चार हजार अधिक महिलाओं ने वोट डाले थे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 648 बूथों पर वोट डाले गये हैं. इनमें चाकुलिया प्रखंड की 218, बहरागोड़ा की 306 जबकि धालभूमगढ़ प्रखंड के 124 बूथ शामिल हैं. पहले और दुसरे चरण के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डाले तो स्पष्ट है कि पंचायत चुनाव में आधी आबादी महिला ज्यादा सक्रिय हैं. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे और चौथ चरण में भी महिलाएं पुरुषों की तुलना में मतदान केंद्रों में ज्यादा पहुंचेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।