उदित वाणी जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से एक साथ शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 तक वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी .छात्र टाइम टेबल को cbse.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं.
परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ:
– कक्षा 10वीं की परीक्षाएं: 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक.
– कक्षा 12वीं की परीक्षाएं: 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक.
परीक्षा का समय:
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक.
सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपनी तैयारी के लिए रूटीन का ध्यान से अध्ययन करें और अपने स्कूल से संपर्क में रहें.
10वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
15 फरवरी, अंग्रेजी संचार/अंग्रेजी भाषा और साहित्य
20 फरवरी, विज्ञान
22 फरवरी, फ्रेंच/संस्कृत
25 फरवरी, सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, हिंदी (कोर्स ए/कोर्स बी)
10 मार्च, अंक शास्त्र
18 मार्च, सूचान प्रौद्योगिकी
12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम
15 फरवरी, व्यायाम शिक्षा
21 फरवरी, भौतिक विज्ञान
22 फरवरी, बिजनेस स्टडीज
24 फरवरी, भूगोल
27 फरवरी, रसायन विज्ञान
08 मार्च, गणित – मानक/अनुप्रयुक्त गणित
11 मार्च, अंग्रेजी ऐच्छिक/अंग्रेजी कोर
19 मार्च, अर्थशास्त्र
22 मार्च, राजनीति विज्ञान
25 मार्च, जीवविज्ञान
26 मार्च, लेखाकर्म
1 अप्रैल, इतिहास
4 अप्रैल, मनोविज्ञान
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।