उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा सीटों के मतदान के बाद, ईवीएम को जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. यहां 24 घंटे 64 CCTV कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है.
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सभी कैमरों का स्क्रीन लगाया गया है, जहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए बैठक करने और CCTV फुटेज देखने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कमरे के बाहर बीएसएफ के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं, और बिना पास के किसी भी व्यक्ति को वर्जित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है.
इसके अलावा, हर दिन सुबह और शाम जिला उपायुक्त (DC), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर स्वयं निगरानी कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।