उदित वाणी, जादूगोड़ा: भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में चल रहे 62वें खान सुरक्षा सप्ताह (18-24 नवंबर) के तीसरे दिन कोल्हान स्तरीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नरवा पहाड़ म्यूजियम प्रांगण में संपन्न हुआ.
इस मौके पर नरवा पहाड़ यूरेनियम माइंस के सेफ्टी अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खनन दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्तियों को कम समय में सुरक्षित निकालने और उनकी जान बचाने में सहायक होती हैं. इससे कंपनी के शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलती है. प्रतियोगिता का उद्देश्य यह समझाना था कि खनन दुर्घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित रेस्क्यू के माध्यम से कैसे अस्पताल पहुंचाया जा सकता है.
इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र की 11 टीमों ने भाग लिया, जिनमें यूसीआईएल की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, भाटिन, तूरामडीह, बंदु हुराग ओपन कास्ट माइंस, और सूरदा माइंस की टीमें शामिल थीं.
जादूगोड़ा की टीम ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
नरवा पहाड़ में आयोजित कोल्हान स्तरीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में यूसीआईएल की जादूगोड़ा टीम ने विप्लव भक्त के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम के सदस्य विप्लव भक्त, नारायण हांसदा, सुमित माझी, और साधन माझी ने अपनी प्राथमिक उपचार क्षमताओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल और अन्य विशिष्टजन
प्रतियोगिता में जजों की भूमिका में सूरदा माइंस के डिप्टी मैनेजर कमलेश सोरेन, तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के मैनेजर एम. के. मिश्रा, डॉक्टर कल्पना खर्रा, और नरवा पहाड़ के सेफ्टी अधिकारी प्रकाश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन यूसीआईएल के अधिकारी एस. एन. महतो ने किया.
इस अवसर पर वरीय अधिकारी एसके सिंह, एसजी. ईश्वर, और बड़ी संख्या में कंपनी कर्मी भी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।