उदित वाणी रांची: एक तरफ जहां सर्दी बढ़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ हवा मे प्रदूषण की मात्रा में बढ़ने लगी है.शादी-विवाह का मौसम शुरू हो चुका है, हर शाम बारात के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिल रही है. इसके अलावा सड़क पर बढ़ते वाहनों का भी असर भी झारखंड के शहरों की खराब हवा के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य में खासकर जमशेदपुर और धनबाद में हवा की गुणवत्ता काफी खराब है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रांची का 79, जमशेदपुर 171 और धनबाद में 167 दर्ज किया गया जो सामान्य नहीं है.
जानें क्या है मानक:
100 या उससे कम AQI मान आम तौर पर संतोषजनक माने जाते हैं. जब AQI मान 100 से ऊपर होता है, तो आसपास हवा घातक हो जाती है. जबकि 200 से ऊपर होने पर सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है.
प्रदूषण का यह स्तर घटता बढ़ता रहता है. पर्यावरण विभाग की मानें तो सर्दी के मौसम में हवा की क्वालिटी खराब जरूर रहती है
घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान
- मास्क पहनें – खासकर जब आप गाड़ी चला रहे हों या ट्रैफिक में हों, मास्क पहनने से प्रदूषण और बैक्टीरिया से बचाव होता है.
- घर की खिड़कियाँ बंद रखें – बाहर के प्रदूषण और धूल से बचने के लिए घर की खिड़कियाँ ज्यादातर बंद रखें.
- एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें – घर के भीतर हवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाना फायदेमंद होता है.
- बच्चों को गंदे या धूल-धक्कड़ वाले स्थानों पर खेलने न भेजें – यह उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर अगर वातावरण में प्रदूषण हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।