सबसे पहले बहरागोड़ा का नतीजा आने की संभावना, 19 राउंड में होगी गिनती – सबसे ज्यादा 22 राउंड की गिनती होगी जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर
उदित वाणी जमशेदपुर : जिले की सभी छह सीटों पर गत बुधवार को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतों की गिनती की तैयारी शुरू कर दी गई है. 23 नवंबर को ईवीएम में पड़े मतों को काउंट किया जाएगा.
माना जा रहा है कि उस दिन दोपहर 2 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन जीतने वाला है और कौन हारने वाला है. सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिमी में 22 राउंड की गिनती होगी जबकि सबसे कम बहरागोड़ा में 19 राउंड में गिनती होगी.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में ही जिले की सभी छह विधानसभा सीटों बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी के वोटों की गिनती होगी.
बहरागोड़ा में कुल 264 पोलिंग स्टेशन के वोटिंग की गिनती के लिए 14 टेबुल होंगे. 19 राउंड में इसकी गिनती पूरी होगी. वहीं, घाटशिला में 291 पोलिंग बूथ की इवीएम की गिनती के लिए 15 टेबुल लगाए जाएंगे जिसमें 20 राउंड गिनती होगी.
पोटका में 326 पोलिंग बूथ के लिए 16 टेबुल पर काउंटिंग होगी. गिनती 21 राउंड होगी. जुगसलाई में सबसे अधिक 381 पोलिंग स्टेशन हैं, वोटिंग की गिनती 20 टेबुल पर 20 राउंड में होगी.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 303 पोलिंग स्टेशन है, जिसमें से 15 काउंटिंग टेबुल हैं. 21 राउंड में काउंटिंग होगी. जमशेदपुर पश्चिमी में 348 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसकी वोटिंग की गिनती के लिए 16 काउंटिंग टेबुल होंगे, जिसमें कुल 22 राउंड गिनती होगी.
पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सात राउंड में होगी :
पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सभी विधानसभा क्षेत्रों में सात राउंड में होगी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक:
दूसरी ओर, जमशेदपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतगणना हेतु प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 नवंबर से 21 नवंबर तक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में निर्धारित किया गया है.
इसके तहत 19 नवंबर को पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग एसिसटेंट एंव काउंटिंग सुपरवाइजर) और आरओ टेबल स्टाफ का प्रशिक्षण होगा.
किसकी कब होगी ट्रेनिंग :
19 नवंबर : पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग एसिसटेंट एंव काउंटिंग सुपरवाइजर)और आर.ओ टेबल स्टाफ- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
19 नवंबर : ईवीएम काउंटिंग स्टाफ ( काउंटिंग एसिसटेंट एंव काउंटिंग सुपरवाइजर) और आर.ओ टेबल स्टाफ- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
20 नवंबर : रिसिलिंग टीम -सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
20 नवंबर : माइक्रो ऑब्जर्वर -दोपहर 2 से 4 बजे तक
21 नवंबर : पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग एसिसटेंट एंव काउंटिंग सुपरवाइजर)और आर.ओ टेबल स्टाफ-सुबह 10 से 1 बजे तक
21 नवंबर : ईवीएम काउंटिंग स्टाफ ( काउंटिंग एसिसटेंट एंव काउंटिंग सुपरवाइजर) और आर.ओ टेबल स्टाफ-दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।