जमशेदपुरः विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन हुआ। इस दौरान निर्वाचन आयोग के विशेष साफ्टवेयर से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रेंडमाइजेशन कराते हुए मतदान दल बनाए गए। विदित हो कि प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन में कार्य करने वाले कर्मचारियों का चयन हुआ था। इसके बाद अब जिले के सभी 1913 मतदान केंद्रों के लिए विधानसभावार मतदान दल गठित किए गए। तीसरे रेंडमाइजेशन में मतदान दलों के लिए मतदान केंद्र निर्धारित किए जाएंगे।
इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।