उदित वाणी जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पिपला के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार पांच से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में गालूडीह के जोड़िसा के भी कुछ यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने तुरंत एमजीएम पुलिस को सूचित किया।
पमिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब छह बजे घाटशिला से रांची जा रही यादगार बस जमशेदपुर की ओर जा रही थी। पिपला के पास तेज गति से पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला हिस्सा और कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची। पुतरु टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बस के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया था, जिससे बस चालक को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी और पीछे से आ रहे कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी।
घायल यात्रियों में सुमित्रा महतो, मंगलदास, योगेश्वर ठाकुर, प्रिया कुमारी, किशोर साहू, और अभिषेक साहू शामिल हैं। फिलहाल, सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।