उदित वाणी जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने सोमवार रात हुरलंग पंचायत भवन के पास चेकिंग के दौरान फर्जी लाइसेंस के साथ एसअइएस सिक्यूरिटी में काम करने वाले एक गार्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमर कुमार सिंह उर्फ यसवंत कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गोलमुरी के बहादुर सिंह बगान का निवासी है। उसके पास से एक खोला हुआ राइफल बरामद किया गया है।
बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित के अनुसार, अमर कुमार सिंह एसअइएस सिक्यूरिटी कंपनी में एक आर्म्स गार्ड के रूप में कार्यरत है और हुरलंग के पास एक कंपनी में सुरक्षा का काम करता है। सोमवार रात ड्यूटी समाप्त कर जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान उसके बैग में से खोला हुआ राइफल बरामद हुआ, और उसने राइफल का लाइसेंस प्रस्तुत किया जो कि गोपालगंज से जारी होने का दावा किया गया था।
लाइसेंस की जांच के बाद उसे फर्जी पाया गया। इसके बाद, पुलिस ने अमर कुमार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
प्रमुख बिंदु:
आरोपी अमर कुमार सिंह फर्जी लाइसेंस के सहारे एसअइएस सिक्यूरिटी में गार्ड के तौर पर कर रहा था काम।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान खोला हुआ राइफल और फर्जी लाइसेंस बरामद किया।
आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
बिरसानगर पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है कि फर्जी लाइसेंस कैसे हासिल किया गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।