उदित वाणी जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन, कुमार शिवाशीष ने जमशेदपुर के नए सिटी एसपी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार शिवाशीष इससे पहले हजारीबाग में अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के पद पर कार्यरत थे।
शिवाशीष की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी काफी प्रभावशाली रही है। जमशेदपुर के टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल से उन्होंने 2011 में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने कोटा से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और फिर खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।
नए सिटी एसपी के रूप में कुमार शिवाशीष ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनहित से जुड़े मुद्दों का प्रभावी समाधान निकालना रहेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।