रांची : राज्य कर्मियों, शिक्षकों और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत झारखंड सरकार और टाटा एआईजी (Tata AIG) जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच आज नामकुम के आईपीएच सभागार में एक एमओयू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षक नेता सुनील कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा योजना पर कल से कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जितने भी कर्मियों ने स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने हेतु निबंधन कराया है, उन सभी को एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य बीमा ई कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिन कर्मियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके लिए कैंप लगाकर एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
यह जानकारी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने दी। इस मौके पर बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुनील कुमार तथा टाटा एआईजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।