जमशेदपुरः कोल्हान यूनिवर्सिटी (Kolhan University) में चल रहे विभिन्न वोकेशनल कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन की आज से शुरुआत हो गई। इसके तहत बीबीए, बीसीए, आईटी, मास कम्यूनिकेशन, इनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट के पहले सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस संबंध में कोल्हान विवि (KU) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
17 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे दस्तावेज
इसके तहत सत्र 2024-2028 में एडमिशन ले चुके विद्यार्थियों अपना ओरिजनल 10 प्लस 2 का माइग्रेशन सर्टिफिकेट तथा री एडमिशन की स्थिति में रजिस्ट्रेशन स्लिप सहित अन्य दस्तावेज कॉलेज में 17 अक्टूबर तक जमा करना होगा। दस्तावेज जमा न करने की स्थिति में वे रजिस्ट्रेशन से वंचित हो सकते हैं।
18 अक्टूबर से 200 रुपए लेट फाइन के साथ होगा जमा
विद्यार्थियों द्वारा 17 सितंबर तक दस्तावेज जमा करने के बाद कॉलेज द्वारा उसे केयू के डीएसडब्ल्यू ऑफिस में 19 अक्टूबर तक जमा करना होगा। इसके बाद विलंब शुल्क 200 रुपए के साथ 18 से 24 अक्टूबर 2024 तक दस्तावेज जमा कराए जा सकेंगे। उसी तरह कॉलेज द्वारा विलंब शुल्क के साथ 28 अक्टूबर तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में सभी दस्तावेज जमा कराए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
एडमिशन स्लिप का प्रिंट, एडमिशन फी की रसीद, ओरिजिनल 12वीं का माइग्रेशन सर्टिफिकेट के अलावा सीएलसी, एसएलसी, एडमिट कार्ड और इंटरमीडिएट के मार्कशीट की जेरॉक्स कॉपी जमा करनी होगी। इसे प्राचार्य से सत्यापित कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क
जैक बोर्ड से इंटर पास विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
इसी तरह दूसरे बोर्ड या राज्य से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को 450 रुपए का भुगतान करना होगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।