उदित वाणी जमशेदपुर : शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब शहर के कंपनी क्षेत्र में टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा पावर के बीच ग्रिड में आयी बड़ी गड़बड़ी के कारण बिजलीगुल हो गई। यानी ब्लैकआउट हो गया।
इस ब्लैक आउट के कारण टाटा स्टील के कई प्लांट, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) और टाटा मोटर्स क्षेत्र में भी बिजली कट गयी. शहर के कंपनी क्षेत्र में अंधेरा छा गया.
चूंकि, टाटा स्टील , टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम है, इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाई सामान्य हो गयी. दूसरी ओर लोगों का कहना है कि जब बिजली कटी, तब जोरदार धमाका हुआ है और कंपनी में आज की लपटे देखी गयी है. हालांकि, कंपनी की ओर से जारी बयान में कहां गया है कि जमशेदपुर वर्क्स में आग लगने की घटना नहीं हुई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टाटा स्टील की ओर से जारी बयानमें कहा गया है कि आज शाम को, जमशेदपुर के कुछ हिस्सों में बिजली की कुछ कमी हुई, जिसमें स्टील प्लांट भी शामिल है। लोगों और सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए।
बयान में आगे कहा गया है कि हम पुष्टि करते हैं कि जमशेदपुर वर्क्स में कोई आग नहीं लगी है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हम लोगों से अफवाह फैलाने से बचने का आग्रह करते हैं।
बयान में यह भी बताया गया है कि
टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में बिजली बहाल कर दी गई है, और सुविधा सामान्य रूप से काम कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।