उदित वाणी, आदित्यपुर: दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों का विजिट कर दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों की जानकारी ली गई. वहीं, गम्हरिया प्रखंड के सभागार में मातहत अधिकारियों के साथ बैठक कर पॉर्किंग, ट्रॉफिक और रुट का जायजा लेने के साथ-साथ अन्य तैयारियों की समीक्षा भी की. साथ हीं पूजा के दौरान श्रद्धालु दर्शकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस हेतु जरुरी दिशा निदेश भी दिया. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की तथा उनके सुझावों को जाना.
जिला उपायुक्त का प्रयास सराहनीयः पुरेन्द्र
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने जिला उपायुक्त के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि जिस प्रकार जिला उपायुक्त दुर्गा पूजा को सफल बनाने हेतु अधिकारियों के साथ तत्पर हैं, वह स्वागत योग्य कदम है. पूजा से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से श्रद्धालुओं को माँ दुर्गा का दर्शन करने और पूजा घूमन में सहूलियत होगी. श्री सिंह ने इसे दुर्गा पूजा तक जारी रखने का अनुरोध भी किया. उन्होंने जिला उपायुक्त सहित इस मुहिम से जुड़े नगर निगम के प्रशासक, गम्हरिया के बीडीओ-सीओ, आदित्यपुर थाना प््रभारी, ट्रॉफिक थाना प्रभारी के प्रयासों की सराहना भी की. मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद, गम्हरिया के बीडीओ-सीओ, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, ट्रॉफिक थाना प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।